Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पिता के शव के साथ दुल्हन ब्याहने आया बेटा, जानिए क्या है...

पिता के शव के साथ दुल्हन ब्याहने आया बेटा, जानिए क्या है मामला.

0

आमतौर पर देखते है कि लोग शादियों में कुछ अलग करने की कोशिश करते है। लेकिन उनके अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते है। हमारे समाज के मुताबिक माना जाता है है कि अगर शादी वाले परिवार में किसी की अचानक मौत हो जाती है तो शादी की तारिख आगे बढ़ाती जाती है

या फिर एक दो लोगों के साथ ही शादी करके दुल्हन को लेकर आ जाते है। लेकिन हाल ही में एक चौंका देने वाला मामला सामने आय़ा है। जिसके बारे में जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर शादी के दौरान पिता की मौत हो गई। जिसके बाद बेटे ने न केवर शादी की बल्कि अपने पिता के शव के साथ बारात भी लेकर गए और उसके सामने ही सात फैरे लिए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये मामला तमिलनाडु के विल्लुपुरम से सामने आया है जहां बेटे की शादी से पहले पिता की मौत हो गई, जिसके बाद अपनी पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए बेटे ने पिता के शव को सामने रखकर सात फेरे लिए। बताया जा रहा है कि 31 साल के अलेक्शजैंडर की शादी दो सितंबर को होनी थी।

लेकिन अचानक ही दूल्हे के पिता देवमणि की मौत हो गई। बेटे की शादी को लेकर बहुत खुश थे और तैयारियों में जुटे थे। उनकी इच्छा थी कि वह धूमधाम से बेटे की शादी करें, लेकिन इसी बीच उनकी मौत हो गई। पिता की मौत के बाद बेटे ने फैसला लिया की वो अँतिम संस्कार करने से पहले अपने पिता के सामने ही शादी करेगा

और उनकी आखिरी इच्छा को पूरा करेगा। बेटे ने अपने ससुराल में इसकी इजाजत ली।

वह अलेक्जेंडर के प्रस्ताव पर शादी करने को राजी हो गईं। दोनों पक्षों ने शादी की तैयारियां की। बारात निकली। अन्नपूर्णानी शादी के बंधन में बंध गए।