Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मुंबई: 7 घंटे तक रनवे पर खड़ा रहा इंडिगो विमान, लोगों को...

मुंबई: 7 घंटे तक रनवे पर खड़ा रहा इंडिगो विमान, लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिला

0

मुंबई से दिल्ली जाने वाली इंडिगो विमान में बुधवार को कई यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा। दरअसल इंडिया का विमान रनवे पर तकरीबन सात घंटे तक खड़ा रहा, जिसकी वजह से विमान में यात्रियों को काफी परेशानी हुई। कई यात्रियों ने ट्विटर के जरिए अपनी परेशाने को साझा किया। पूजा राठी नाम की यात्री ने ट्वीट करके लिखा कि इंडिगो की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट पिछले छह घंटे से मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर खड़ी है, आखिर ये क्या हो रहा है।

विमान में फंसे यात्रियों ने आरोप लगाया कि उन्हें ना तो विमान से उतरने दिया जा रहा है और ना ही विमान टेक ऑफ कर रहा है। यात्रियों को विमान के भीतर पीने के लिए पानी या खाने के लिए भी कुछ नहीं दिया जा रहा है। विमान संख्या 6E-6097 को बुधवार को दोपहर 3.15 बजे उड़ान भरनी थी और 5.30 बजे दिल्ली पहुंचना था। लेकिन फ्लाइटअवेयर वेबसाइट के अनुसार यह विमान रात 9.55 पर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। बता दें कि बुधवार को मुंबई में काफी तेज बारिश हुई थी, जिसकी वजह से कई विमान की उड़ाने पर असर पड़ा था।

रविंद्र शर्मा नाम के यात्री ने ट्विटर पर ट्वीट करके लिखा कि लोगों के पास विमान में पीने का पानी तक नहीं है, कुछ लोग विमान में बेहोश हो गए हैं। जबक एक अन्य यूजर ने लिखा कि डीजीसीए को इस रद्दी विमान कंपनी को बैन कर देना चाहिए। लोगों ने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी, मुंबई पुलिस और डीजीसीए को टैग किया। बता दें कि डीजीसीए की नीति के तहत अगर विमान 24 घंटे से कम विलंब से है तो यात्रियों को खाने के लिए कुछ मुहैया कराना अनिवार्य है, अगर विमान 24 घंटे से अधिक विलंब है तो यात्रियों को ठहरने के लिए जगह देना अनिवार्य है।