Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बड़ी खबर : वो दिन दूर नहीं जब आजादी के स्तंभ ढह...

बड़ी खबर : वो दिन दूर नहीं जब आजादी के स्तंभ ढह जाएंगे: कपिल सिब्बल

0

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने इशारों इशारों में मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया, हमारी मौलिक स्वतंत्रता की रक्षा कौन करेगा? सरकार? सीबीआई? ईडी? या आयकर अधिकारी? अथवा अदालतें? अगर अदालतें मान लेंगी कि ईडी और सीबीआई सही बोल रही हैं तो एक दिन भगवती से वेंकटाचलिया युग में निर्मित स्वतंत्रता के स्तंभ ढह जाएंगे। वह दिन दूर नहीं है।