Home अंतराष्ट्रीय वीडियो : लेडिज टॉयलेट में घुसकर भालू कर रहा था ये काम,...

वीडियो : लेडिज टॉयलेट में घुसकर भालू कर रहा था ये काम, देखकर लोग हुए हैरान

0

सोशल मीडिया पर कभी-कभी घटनाएं वायरल होती हैं, जो लोगों को हैरान कर देती हैं। एक ऐसी ही हैरान करने वाली घटना अमेरिका के मोंटाना शहर में घटी है। दरअसल, यहां एक भालू होटल के लेडिज टॉयलेट में घुस गया था, जिसे देख कर होटल कर्मचारी हैरान हो गए। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बक टी-4 लॉज एंड रेस्टोरेंट’ नाम का यह होटल नेशनल फॉरेस्ट के पास में ही है, इसलिए यहां पर वाइल्डलाइफ के अधिकारी आते रहते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ कि कोई भालू होटल के अंदर घुसा हो।

होटल के मैनेजर और मालिक डेविड ओ’कॉनर ने बताया कि भालू टॉयलेट के अंदर फंस गया था। उसने बाहर निकलने की कोशिश तो की थी, लेकिन खिड़की काफी ऊपर थी, इसलिए वो निकल नहीं पाया और नींद आने की वजह से वहीं पर सो गया।

पुलिस और वाइल्डलाइफ के अधिकारियों ने भालू को टॉयलेट से बाहर निकाला, उसका चेकअप किया और उसे ले जाकर जंगल में छोड़ दिया।

होटल ने बीते रविवार को अपने फेसबुक पेज पर इस घटना का वीडियो शेयर किया था, जिसे अब तक 69 हजार बार देखा जा चुका है। साथ ही 1100 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को शेयर भी किया है।