Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें जवानी देखकर खुद को रोक नहीं पाया भतीजा फिर हुआ ये खेल

जवानी देखकर खुद को रोक नहीं पाया भतीजा फिर हुआ ये खेल

0

 आज जो आप को एक बहुत ही हैरान करने बाला घटना के बारे मे बताने बाला हूँ जी हाँ आप को यह भी जानकारी दें दें की आधुनिक जमाने मे लोगों की मानसिकता का स्तर लगातार गिरता जा रहा है और तो और जिसके चलते रिश्तों की डोर कमजोर होती जा रही है आए दिन

हमारे सामने ऐसी खबरे आती रहती है जो मानवता का शर्मसार करने वाली होती है आप को यह भी बता दें की अगर आज के जमाने की बात करे तो रिश्तों मे विश्वास जैसी कोई चीज ही नहीं रह

है लोग आए दिन रिश्तों का कत्ल करते नजर आ रहे है आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे है जो इंसानियत को शर्मसार कर रहा है जी हाँ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है हैरान कर देने वाली बात है कि यहां पर भतीजे ने चाची

का अपहरण कर उसका रेप करके मौत के घाट उतार दिया है आप को भी यह अंदर तक दिला दिया होगा पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये मामला उत्तर प्रदेश के बोरी से सामने आया है हैारन कर देने वाली बात है कि यहां पर रहने वाले विक्की नाम के शख्स ने रामा नाम की चाची का रात में अपहरण कर उसके साथ रेप कर दिया इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब

परिवार वाले पुलिस स्टेशन में महिला की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे पुलिस को दो दिन बाद ही महिला का शव बरामद हो गया पोस्टमार्टम के बाद ही रेप की पुष्टी की गई आगे पुलिस की जांच में पाया की महिला की मौत का कारण कोई घर का सदस्य ही है क्योंकि रात में रेप कर उसकी हत्या की गई है और तो और पुलिस की सकती के बाद यह पूरा पोल खुल गया