Home देश लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें क्या है आज का भाव

लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें क्या है आज का भाव

0

लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. पेट्रोल 9 पैसे प्रति लीटर और डीजल 5 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है. पिछले तीन दिनों में पेट्रोल करीब 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल करीब 16 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है. पेट्रोल की कीमत में 30 अगस्त से और डीजल की कीमत में 31 अगस्त से कोई बदलाव नहीं हो रहा था. 6 दिनों के बाद 5 सितंबर को पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर और 5 दिनों बाद 5 सितंबर को डीजल भी 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था.

राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.77 रुपये और डीजल की कीमत 65.09 रुपये है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 77.46 रुपये और डीजल 68.26 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 74.50 रुपये और डीजल 67.50 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 74.57 रुपये और डीजल 68.79 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 73.75 रुपये और डीजल 65.40 रुपये और गुरुग्राम में पेट्रोल 71.96 रुपये और डीजल 64.54 रुपये प्रति लीटर है.

जानकारों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के रेट में और भी गिरावट आ सकती है. इंटरनेशनल लेवल पर WTI क्रूड 56.39 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 60.99 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहा है.