Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बच्चों के लिए ‘फन जोन’ बना विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन, हुए ये बड़े...

बच्चों के लिए ‘फन जोन’ बना विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन, हुए ये बड़े बदलाव

0
  • विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर इंतजार करना भी होगा मजेदार।
  • रेलवे ने यहां एक ‘फन जोन’ बनाया है।
  • बच्चों के साथ-साथ व्यस्कों के लिए भी कई तरह के गोम्स की सुविधा।
  • यहां लंबे समय तक प्लेटफॉर्म पर इंतजार करते हुए कोई नहीं होगा बोर।

अब आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर इंतजार करना भी लोगों को मजेदार अनुभव देगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे ने यहां एक ‘फन जोन’ बनाया है। खासतौर पर बच्चों के लिए। जहां बच्चों के साथ-साथ व्यस्कों के लिए भी कई तरह के गोम्स की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यहां लंबे समय तक प्लेटफॉर्म पर इंतजार करते हुए बच्चे बोर ना हों इसलिए ये पहल शुरू की गई है। यहां वीडियो शूटिंग गेम्स के अलावा कई इंडोर गेम्स हैं। इसके अलावा फन जोन में कई अन्य हाईटेक गेमिंग एक्टिविटीज भी हैं। ट्विटर पर फन जोन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और हर कोई इन्हें पसंद कर रहा है।

साउथ कोस्ट रेलवे जोन के अनुसार फन जोन देश में इस तरह की पहली पहल है। वहीं रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर व्यस्कों के लिए भी गेमिंग एरिया में क्रिएटिव गतिविधियां हैं।

डीआरएम वाल्टेयर डिवीजन के चेतन कुमार ने बताया, “हमारा उद्देश्य यात्रियों और बच्चों के लिए खुशियां लाना है। प्रतिक्षा अवधि के दौरान वो खेलों का मजा ले सकते हैं। हमारा उद्देश्य महज पैसा इकट्ठा करना नहीं है बल्कि बच्चों को खुश करना है। यात्री रेल का इंतजार करते हुए यहां अपना समय व्यतीत कर सकते हैं, बच्चे और माता-पिता दोनों यहां खेल सकता हैं।”