Home अंतराष्ट्रीय यहां सिर्फ खूबसूरत और अविवाहित लड़कियां ही कर सकती हैं ये जॉब.

यहां सिर्फ खूबसूरत और अविवाहित लड़कियां ही कर सकती हैं ये जॉब.

0

जानकर हैरानी होगी कि उत्तर कोरिया में सड़को पर ट्रेफिक संभालने वाली ट्रेफिक लेडीज को भर्ती करने से पहले उनका लुक्स देखा जाता है । बता दें कि इन लड़कियों को 26 साल की उम्र ही नौकरी से हटा दिया जाता है । जब तक लड़कियां पुलिस में है तो उनको शादी करने की इजाजत नहीं दी जाती है । कोई ट्रेफिक संभालने वाली लड़की अगर शादी कर लेती है तो उसको नौकरी से हटा दिया जाता है । इन्हें आधिकारिक तौर पर ट्रैफिक सुरक्षा अधिकारी कहा जाता है । इसका अहम कारण है कि क्योंकि परमाणु शक्ति का देश विपरीत कोरिया की अलग तस्वीर पेश करता है ।

प्रशासन का खास ध्यान होता है कि ट्रैफिक संभालने वाली लड़कियां सुंदर और फोटोजेनिक चेहरे वाली युवा होनी चाहीए क्योंकि यहां आने वाले पर्यटक और पत्रकारों की इन पर विशेष नजर रहती है।