Home जानिए खुलासा : अंतरिक्ष में जाते समय व्हाइट और ऑरेंज कलर के कपड़े...

खुलासा : अंतरिक्ष में जाते समय व्हाइट और ऑरेंज कलर के कपड़े ही क्यों पहनते हैं एस्ट्रोनॉट?

0

आज हम आपको एक रोचक बात बताने जा रहे है। हम हमेशा देखते हैं कि एस्ट्रोनॉट सिर्फ व्हाइट या ऑरेंज कलर की ड्रेस में ही रहता है। दरअसल एस्ट्रोनॉट जब अंतरिक्ष में जाते है उस समय वह व्हाइट और ऑरेंज कपड़े पहने है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्पेस में ऑरेंज सूट आसानी से दिखता है। सूर्य के तेज प्रकाश को रिफलेक्ट करने के लिए व्हाइट कलर का सूट पहना जाता है। इसके अलावा अंतरिक्ष के काले वातावरण में व्हाइट कलर आसानी से दिखता है।
बता दें कि ऑरेंज सूट स्पेस शटल की टेक-ऑफ या लैंडिंग के समय दुर्घटनाओं से एस्ट्रोनॉट्स को बचाते हैं। गौरतलब हो कि ऑरेंज स्पेस सूट को एडवांस क्रू एस्केप सूट (ACES) भी कहते हैं। खास बाते ये है कि EVA सूट शरीर के पसीने को रीसाइकल करता है।