Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें खाने के बिल पर बिफरे ग्राहक, होटल मालिक को मारीं लाठियां और...

खाने के बिल पर बिफरे ग्राहक, होटल मालिक को मारीं लाठियां और लूट ले गए माल, देखें वीडियो

0

 गुजरात में महेसाणा जिले में अहमदाबाद हाइवे पर वॉटरपार्क के सामने स्थित सहजानंद होटल को लूट लिया गया। खाना खाने आए 5-6 लोगों ने होटल मालिक और उसके बेटे को लाठियां मारीं। उसके बाद नकदी और अन्य सामान ले भागे। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस का कहना है कि फुटेज में सभी हमलावरों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। उसी के आधार पर उन्हें पकड़ा जाएगा। होटल मालिक के विपुलभाई प्रजापति ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।

विपुलभाई प्रजापति ने बताया कि दिलीप चौधरी, किरण चौधरी और पियुष चौधरी समेत दो अनजान लोगों ने हमला लिया। वे लोग 90 हजार रुपयों की रुद्राक्ष माला और 35 हजार रुपयों की हाथों की लकी समेत 60 हजार रुपये कैश लूट ले गए। प्रजापति के मुताबिक, वे लोग होटल में खाना खाने आए थे। बिल चुकाने को लेकर बहस हुई और फिर उन्होंने हमसे मारपीट कर दी। हमें लाठियों से पीटा। 60 हजार के कैश समेत 1.85 लाख रुपयों की लूट हुई।

वीडियो में दिख रहा है कि ​उन लोगों किस तरह लूट की वारदात को अंजाम दिया। एक शख्स गल्ला खोलकर रुपये निकालता भी नजर आ रहा है। घटना को लेकर यहां खाना खाने आए लोगों में भी दहशत फैल गई थी। सभी लोग वहां से भागने लगे थे।