Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें 32 साल का युवक बना 81 साल का बूढ़ा, न्यूयॉर्क की फ्लाइट...

32 साल का युवक बना 81 साल का बूढ़ा, न्यूयॉर्क की फ्लाइट में चढ़ने वाला था कि CISF को हुआ शक

0

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना हुई. यहां पर एक 32 साल का युवक 81 साल के बूढ़े का वेश धर कर अमेरिका (America) जाने की तैयारी में था. इस दौरान उसने सभी क्लीयरेंस भी ले ली थी, लेकिन ऐन वक्‍त पर वह सीआईएसएफ (CISF) के हात्‍‌थे चढ़ गया. बाद में उसे पुलिस (Police) के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि युवक अहमदाबाद का रहने वाला है और उसकी पहचान जयेश पटेल के तौर पर हुई है. नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीआईएसएफ ने बताया कि आरोपी पटेल अमरीक सिंह के नाम पर न्यूयॉर्क (New York) जा रहा था. इस दौरान उसने खुद को बूढ़ा दिखाने के लिए चश्मा पहन रखा था और व्हीलचेयर पर एयरपोर्ट पहुंचा था. अंतिम दौर की सुरक्षा जांच के लिए जब सीआईएसएफ ने उसे रोका तो उसने व्हीलचेयर से उठने से मना कर दिया. उससे जब पूछताछ की गई तो वह आंखें मिलाकर बात भी नहीं कर रहा था. ऐसे में उस पर अधिकारियों का शक गहरा गया.

सीआईएसएफ ने बताया कि उसके पासपोर्ट पर जन्मतिथि 1 फरवरी 1938 दर्ज थी. उसने अपने बाल और दाढ़ी सफेद रंग से रंगी हुई थी. गौर से देखने पर अधिकारियों को उसकी स्किन 81 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की नहीं लग रही थी. ऐसे में उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और सच कबूल लिया. उसने बताया कि वह दूसरे के पासपोर्ट पर अमेरिका जाने वाला था. इसके बाद सीआईएसएफ ने उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया.

दो पासपोर्ट के साथ अफगानी नागरिक गिरफ्तार
वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट से ही सैफी नूरजई नाम के एक अन्य यात्री को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस ने दो पासपोर्ट बरामद किए. वह मलेशिया जाने की कोशिश में था. शक होने पर जांच की गई तो पता चला कि वह कई बार अन्य पासपोर्ट पर पाकिस्तान भी जा चुका है. उसने बताया कि वह दूसरे के पासपोर्ट पर मलेशिया जाना चाह रहा था.