Home प्रदेश भगवा पहनकर बलात्कार कर रहे हैं लोग- दिग्विजय सिंह

भगवा पहनकर बलात्कार कर रहे हैं लोग- दिग्विजय सिंह

0

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है, मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिग्विजय सिंह ने कहा ‘लोग भगवा कपड़े पहनकर बलात्कार कर रहा है, मंदिरों के अंदर बलात्कार हो रहे हैं, क्या हमारा धर्म ऐसा है? जिन्होंने सनातन धर्म को बदनाम किया है, उनको भगवान भी माफ नहीं करेगा।’

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता ने बीजेपी और बजरंग दल पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसा लेने का आरोप लगाकर नया विवाद खड़ा कर दिया था। चौतरफा शेयर किए गए एक वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता था कि मुस्लिम से ज्यादा गैर-मुस्लिम आईएसआई के लिए जासूस करते हैं।

उसके बाद उन्होंने ट्विटर का सहारा लेते हुए अपने पहले के बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए लिखा- ‘कुछ चैनल यह बता रहे हैं कि मैनें बीजेपी पर आईएसआईआई से पैसा लेने का आरोप लगाया है। यह पूरी तरह से गलत है।’