Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें ‘गोल्डन गर्ल’ पीवी सिंधु से शादी करना चाहता है 70 साल का...

‘गोल्डन गर्ल’ पीवी सिंधु से शादी करना चाहता है 70 साल का ये बुजुर्ग, अर्जी में कहा- कर लूंगा किडनैप

0

तमिलनाडु में एकतरफा प्यार का बड़ा ही अजब-गजब मामला सामने आया है, यहां एक 70 साल के बुजुर्ग का दिल एक 24 वर्ष की लड़की पर आ गया है और वो बुजुर्ग इस कदर उस लड़की के प्यार में पागल है, कि उसने कलेक्ट्रेट कार्यालय में उस लड़की से शादी करने की अर्जी दी है और कहा है कि अगर उनकी शादी उस लड़की से नहीं हुई तो वो उस लड़की को किडनैप कर लेंगे।

नहीं तो पीवी स‍िंधु को अगवा कर लेंगे
पीवी सिंधु से शादी करना चाहता है 70 साल का बुजुर्ग

सबसे गंभीर बात ये है कि ये जनाब जिस लड़की की बात कर रहे हैं, वह कोई आम लड़की नहीं बल्क‍ि भारत की गोल्डन गर्ल पीवी सिंधु है, इस बुजुर्ग का नाम मलयसामी है, जो कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपनी याचिका लेकर पहुंचे थे, मलयसामी ने बैडम‍िंटन की स्वर्ण पदक व‍िजेता पीवी स‍िंधु और खुद की फोटो के साथ एक आवेदन द‍िया है।

नहीं तो पीवी स‍िंधु को अगवा कर लेंगे

उस आवेदन में कहा गया क‍ि उसकी रुच‍ि पीवी स‍िंधु से शादी करने की है, यद‍ि कलेक्ट्रेट कार्यालय ने इसके ल‍िए जरूरी इंतजाम नहीं क‍िए तो वह पीवी स‍िंधु को अगवा कर लेंगे।

रामनाथपुरम जिले के रहने वाले हैं मलयसामी
सिंधु के खेल से काफी प्रभावित हैं मलयसामी

मलयसामी ने यह भी कहा कि जब वह सिर्फ 16 साल की थी, तब से वह स‍िंधु पर मोहित हैं, बुजुर्ग ने कहा कि वह सिंधु के करियर से बेहद प्रभावित हैं और अब वह उसे अपना जीवन साथी बनाना चाहते हैं। मालूम हो कि मलयसामी ने अपनी अर्जी में अपनी जन्मतिथि 04 अप्रैल 2004 बताई है।

रामनाथपुरम जिले के रहने वाले हैं मलयसामी

बता दें कि मलयसामी तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के रहने वाले हैं, उनकी अर्जी देखकर देख जिलाधिकारी और पदाधिकारियों समेत वहां मौजूद तमाम लोग एकदम से अचरज में पड़ गए।

पी वी सिंधु शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं…
विश्व चैंपियन हैं पीवी सिंधु

गौरतलब है कि पी वी सिंधु शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, हाल ही में सिंधु जापान की नाओमी ओकुहारा को हराकर विश्व चैंपियन बनीं है, ऐसा करनी वाली वो पहली भारतीय महिला बैडमिंटन प्लेयर हैं, इसलिए उन्हें गोल्डन गर्ल कहा जाता है, सिंधु के नाम ओलंपिक में रजत पदक भी है।