Home अंतराष्ट्रीय Video: अमेरिकी सेना के बैंड ने बजाया भारत का राष्‍ट्र गान, वीडियो...

Video: अमेरिकी सेना के बैंड ने बजाया भारत का राष्‍ट्र गान, वीडियो देखकर आपको भी होगा गर्व

0

वॉशिंगटन में चल रहे भारत और अमेरिका के सेनाओं के बीच चल रहे युद्ध अभ्यास में एक रो‍मांचित करने वाला क्षण सामने आया है। युद्धाभ्यास के दौरान अमेरिकी सेना के बैंड ने राष्‍ट्रगान ‘जन-गण-मन’ की धुन निकाली। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।

बता दें कि भारतीय और अमेरिकी सेना के बीच यह युद्धाभ्‍यास 5 सितंबर को शुरू हआ था। ये युद्धाभ्यास भारत और अमरिका के बीच संयुक्त रूप से चलने वाले सबसे बड़े सैन्य प्रशिक्षण और रक्षा निगम के प्रयासों में से एक है। दोनों देशों के बीच वैकल्पिक रूप से आयोजित संयुक्त अभ्यास का यह 15 वां संस्करण है।

ये युद्धाभ्यास के जरिए ब्रिगेड स्तर पर संयुक्त योजना के साथ दोनों देशों के सशस्त्र बलों को बटालियन स्तर पर एकीकृत तरीके से प्रशिक्षित करने का अवसर देता है। इस युद्धाभ्यास के एक खास मकसद दोनों देशों की सेनाओं को एक दूसरे के तौर-तरीकों, संगठनात्मक संरचना और युद्धे के दौरान की प्रक्रिया से रूबरू करवाना है, ताकि दोनों देशों की सेनाएं दुनिया के किसी भी हिस्से में बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना कर सकें।