Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें वीडियो जारी कर प्रेमी युगल ने SSP से मांगी सुरक्षा

वीडियो जारी कर प्रेमी युगल ने SSP से मांगी सुरक्षा

0

बुधवार को एक युवक-युवती का वीडियो वायरल हुआ है। 18 जुलाई से लापता युवती ने परिजनों से जान का खतरा बताया है।

घरवालों पर गंभीर भी आरोप लगाए हैं। पुलिस ने बताया कि युवती व युवक दोनों की ही गुमशुदगी दर्ज है। वीडियो की जांच की जा रही है।

बुधवार सुबह 18 जुलाई से क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई युवती व युवक का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो मे युवती ने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए। दोगुनी उम्र के व्यक्ति को शादी के नाम पर खुद को बेचने का आरोप लगाया है।

उत्पीड़न और शोषण के कारण घर छोड़कर भागने की बात कही। गांव के ही युवक से प्रेम बताते हुए मर्जी से शादी करने की बात कही। वहीं ग्राम प्रधान व अन्य लोगों से जान का खतरा बताया। वीडियो वायरल होने से क्षेत्र में हड़कंप मचा है।