Home जानिए IIFA Awards 2019 : आखिर किसको देखकर स्वरा भास्कर ने उतारी सैंडिल?

IIFA Awards 2019 : आखिर किसको देखकर स्वरा भास्कर ने उतारी सैंडिल?

0

अपने बेबाक बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाली स्वरा भास्कर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं, वजह इस बार उनका कोई ट्वीट या बयान नहीं बल्कि उनकी एक हरकत है, दरअसल बुधवार रात को मुंबई में आईफा अवार्ड 2019 का आयोजन किया गया था, जिसमें बॉलीवुड और टीवी जगत की लगभग हर हस्ती ने शिरकत की, ग्रीन कार्पेट पर फिल्मी अभिनेत्रियों ने जमकर जलवे बिखेरे लेकिन स्वरा भास्कर अपने लुक की वजह से नहीं बल्कि अपनी हाई हील की सैंडिल की वजह से सुर्खियों में आ गईं।

ग्रीन कारपेट पर हाई हील्स से परेशान हुईं स्वरा भास्कर..

दरअसल अन्य अभिनेत्रियों की तरह स्वरा ने भी हाई हील और ग्लैमरस गाउन पहना हुआ था, लेकिन वो दूसरी हिरोईनों की तरह हाई हील पहनकर चल नहीं पा रही थीं, इसलिए उन्होंने स्वरा ने पैपराजी को पोज देने से पहले बिना कुछ सोचे अपनी हील्स उतारी और फिर मीडिया के कैमरों को मुस्कुराते हुए पोज दिए, जिसके बाद उनकी सैंडिल्स हाथ में लिए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

वायरल तस्वीरों पर लोगों ने लिए मजे

वायरल तस्वीरों में स्वरा एक हाथ में हील्स लिए दूसरे पैर की हील्स उतारती दिख रही हैं, लोग स्वरा के इस अंदाज की भी तारीफ कर रहे हैं और फनी ट्वीटस कर रहे हैं, कुछ लोगों ने स्वरा के आत्मविश्वास की भी तारीफ की है और कहा है कि ऐसा करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है लेकिन स्वरा आप ऐसा कर सकती हैं।

हाल ही में स्वरा की चप्पलें हुई थीं चोरी…

तो कुछ लोगों ने स्वरा की फोटो पर मजे भी लिए हैं, उन्होंने लिखा है कि दूध क जला, छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है,हम समझ सकते हैं स्वरा, आपको अपनी चप्पल की तरह सैंडिल्स के भी खोने का डर होगा, इसलिए आपने अपनी सैंडिल्स को हाथ में उठा लिया है, मालूम हो कि हाल ही में गणपति दर्शन के लिए लालबाग के राजा के दरबार में गईं स्वरा भास्कर की चप्पलें खो गई थीं, जिसके बाद उन्हें नंगे पांव घर लौटना पड़ा था।