Home जानिए Hero ने Yamaha के साथ मिलकर पेश की Lectro EHX20 ई-साइकिल, जानिए...

Hero ने Yamaha के साथ मिलकर पेश की Lectro EHX20 ई-साइकिल, जानिए कीमत

0

भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के वाहन आज ज्यादातर लोगों को पसंद हैं. हीरो कंपनी की बाइक्स तो लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. एक समय था जब कंपनी सिर्फ साइकिल बनाने का ही काम करती थी. लेकिन आज यह कंपनी एक से बढ़कर एक बाइक का निर्माण भी करने लगी है. अब कंपनी हीरो साइकिल्स ने यामाहा मोटर के साथ मिलकर ई-साइकिल ‘लेक्ट्रो ईएचऐक्स20’ भी लॉन्च की है. शानदार फीचर्स वाली ये ई-साइकिल आपको भी बेहद पसंद आएंगी. तो चलिए जानते हैं इस ई-साइकिल के बारे में कुछ खास बातें-

courtesy

सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि, इस साइकिल में दूसरी ई-साइकिलों की तरह पीछे की तरफ मोटर नहीं लगी है. दरअसल इस साइकिल में पैडल के बीच में मोटर कंपनी ने लगाई है. यह साइकिल शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी चलाई जा सकती है. इसके अलावा एडवेंचर्स गतिविधियों में भी यह साइकिल आसानी से दौड़गी. वहीं हम बात करें इस साइकिल की कीमत की तो इस साइकिल कीमत करीब 1.30 लाख रुपए है. कम वजट की यह साइकिल आपको जरूर पसंद आएंगी.

courtesy

पिछले साल हीरो साइकिल्स, यामाहा मोटर्स और मित्सुई एंड कंपनी के बीच साझेदारी होने के बाद यह साइकिल पेश हो पाई है. रिपोर्ट की माने तो हीरो और यामाहा को साथ लाने में मित्सुई की सबसे ज्यादा भूमिका है. मित्सुई यामाहा और हीरो के सहयोग से बने उत्पादों की बिक्री, वितरण और विपणन की जिम्मेदारी उठाएंगी.

courtesy

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, सेंटर मोटर द्वारा संचालित होने वाली पहली ब्रांडेड ई-साइकिल है. इस ब्रांडेड ई-साइकिल का निर्माण गाजियाबाद की फैक्ट्री में किया जा रहा है. एक बार चार्ज करने में यह ई-साइकिल 60 से 70 किलोमीटर तक दौड़ती है. इस साइकिल की बैटरी भी सिर्फ तीन घंटे में चार्ज हो जाती है. इस साइकिल की मोटर यामाहा की इलेक्ट्रिक ड्राइव यूनिट से आयात की गई है. अगर आप साइकिल चलाने के शौकीन हैं तो यह ‘लेक्ट्रो ईएचऐक्स20’ ई-साइकिल खरीद सकते हैं.