Home अंतराष्ट्रीय बाहर से बिल्कुल सामान्य नजर आ रही थी घर की दीवार, लेकिन...

बाहर से बिल्कुल सामान्य नजर आ रही थी घर की दीवार, लेकिन जब इंफ्रारेड कैमरे से देखा तो दिखा कुछ ऐसा

0

पिछले कई सालों से अमेरिका का एक परिवार एक अजीब समस्या को झेल रहा था. इस परिवार के लोग आए दिन मधुमक्खीयो के काटने का शिकार होते थे. पर उन्हें यह बात समझ नहीं आ रही थी कि यह मधुमक्खियां कहां से आ रही है. घर को पूरी तरह साफ करने के बाद भी कहीं मधुमक्खी का छत्ता नजर नहीं आया. ऐसे में इस परिवार ने एक प्रोफेशनल को बुलाया. इस व्यक्ति ने मधुमक्खियों के छत्ते की जांच पड़ताल के लिए थर्मल इमेज ली तो इसे दीवार में कुछ अजीब नजर आया. पता लगाने के लिए जब दीवार की दो ईंटे हटाई गई तो सामने का नजारा देख पूरा परिवार हैरान रह गया..

दीवार के अंदर मिला मुधमक्खी का छत्ता

टेनेसी स्टेट के जर्मनटाउन मैं रहने वाला परिवार पिछले दो-तीन सालों से एक अजीब समस्या झेल रहा था. इस परिवार पर आए दिन मधुमक्खीया हमला कर देती थी, लेकिन ये कहां से आती और कहां जाती इस बात का परिवार को पता भी नहीं था. इस परिवार ने मधुमक्खियों का छत्ता ढूंढने के लिए हर जगह पता लगाया, लेकिन असफल रहे.

कोई पेस्ट कंट्रोल स्प्रे भी काम नहीं कर रहा था ऐसे में हारकर इन्होंने एक प्रोफेशनल को बुलाया. घरों से मधुमक्खियों के छत्ते निकालने का काम करने वाले एक्सपर्ट डेविड ग्लोबल ने थर्मल इमेजिंग के जरिए घर की तस्वीरें लेना शुरू कर दिया. इन्ही तस्वीरों में डेविड को दीवार में एक लाल और पीले रंग का धब्बा दिखाई दिया. डेविड को दीवार में कुछ होने का शक हुआ, तो उन्होंने दीवार की एक ईंट निकली. ईंट निकालने पर देखा की इस दिवार में मधुमक्खियों का एक बड़ा सा छत्ता था.

ईंट निकाल कर भगाई मधुमखियां

डेविड ने बताया कि अक्सर मधुमक्खियों के छत्ते बिल्डिंग और पेड़ों पर होते हैं , जहां से उन्हें आसानी से भगाया जा सकता है. पर दीवार में छत्ता बहुत कम बनता है और दीवार में से मधुमक्खियों को भगाना उन्हें अच्छा भी नहीं लगता. हालाँकि उन्होंने दीवार की एक-एक ईंट निकाल कर मधुमक्खियों को भगाया.

दीवार तोड़ने के बाद आखरी बार छत्ते को देखने पर वो बड़ा सुन्दर दिख रहा था. इस काम के बाद मकान मालिक बहुत खुश हुए, क्योंकि दो-तीन सालों से चली आ रही समस्या अब समाप्त हो चुकी थी. इस काम की तस्वीरें डेविड ने शोसल मीडिया पर शेयर की जो अभी काफी वायरल हो रही है.