Home अंतराष्ट्रीय शख्स अपने पुराने घर की कर रहा था मरम्मत, जब खटखटाई बेसमेंट...

शख्स अपने पुराने घर की कर रहा था मरम्मत, जब खटखटाई बेसमेंट की दीवार तो वह टूट गई और फिर

0

कभी-कभी इंसान जाने अनजाने में ऐसी खोज कर डालते हैं, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसा ही मामला तुर्की के रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ. यह शख्स अपने घर की मरम्मत करा रहा था. मरमत करवाते वक्त इसके बेसमेंट की दीवार टूट गई. दीवार टूटने पर इसके सामने जो नजारा था उसे देखकर पूरा तुर्की हैरान रह गया. दरअसल यहां पर एक ऐसी अंडरग्राउंड टनल थी जो 20000 लोगो के रहने वाले शहर से जाकर मिलती थी. सालों पहले गुम हो चुका यह शहर अचानक सामने आया जो किसी रहस्य से कम नही था.

18 मंजिला बिल्डिंग के बराबर थी गहराई

कैप्पाडोसिया में रहने वाला एक शख्स 1963 में अपने घर की मरम्मत करवा रहा था. मरम्मत करवाते वक्त इसके बेसमेंट की दीवार टूट गई. इसके बाद जब इस सख्श ने दीवार के आर पार देखा तो सामने का नजारा हैरान कर देने वाला था. इस युवक के सामने 280 फीट गहराई पर मौजूद डेरिनकुयु नाम का एक अंडरग्राउंड शहर था. ये शहर 18 मंजिला बिल्डिंग जितनी गहराई पर स्थित था. इस शहर की बनावट को देख कर पता लगा कि यहां पर 20000 लोग एक साथ रह सकते थे. इस शहर से कमरे, किचन, स्कूल, चर्च, मकबरे, कुएं, स्टोर रूम्स और जानवरों के स्तबल से लेकर वेंटिलेंशन तक मिले.

इस शहर के बारे में कहा जाता है कि अरब और बीजान्टिन के बीच जंग और प्राकृतिक आपदा से यहां के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए इसे 780 से 1180 ईस्वी के बीच बसाया गया था. ये शहर सुरक्षा की दृष्टि से बड़े सुनियोजित तरीके से बसा हुआ था. इस में दाखिल होने के लिए 600 एंट्रेंस थे. हर एंट्रेस पर एक भारी दरवाजा लगा था जो घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर देता. इसके अलावा हर इसकी हर फ्लोर को अलग-अलग बंद किया जा सकता था.

अब बन गया टूरिस्ट स्पॉट

आज तक दुनिया में ऐसे कई अंडरग्राउंड शहर मिल चुके हैं. पर डेरिनकुयु अपनी एक अलग ही पहचान रखता है. ये अब तक मिले शहरों में से सबसे बड़ा अंडर ग्राउंड शहर था. यहां की सरकार ने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक अहमियत को देखते हुए इसे टूरिस्ट स्पॉट बनाने का फैसला किया. जिसके बाद से कम्युनिटी ने कई मील तक फैले इस शहर को टनल से जोड़कर पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट में तब्दील कर दिया.