Home अंतराष्ट्रीय चार साल तक एक ही जगह पर मालिक का इंतजार करता रहा...

चार साल तक एक ही जगह पर मालिक का इंतजार करता रहा कुत्ता, फिर ऐसे हुई भावुक मुलाकात

0

कहते हैं कि उम्मीद पर ही दुनिया टिकी हुई है। जीवन में उम्मीद ना हो तो कुछ नहीं है और उम्मीद है तो सब कुछ है। कुछ ऐसा ही उम्मीद से जुड़ा एक मामला थाईलैंड में सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, यहां एक कुत्ता अपने मालिक से बिछड़ने के बाद चार साल तक एक ही जगह पर उसका इंतजार करता रहा। इस उम्मीद में कि उसका मालिक आएगा और उसे अपने साथ ले जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुत्ते का नाम लियो है और वह थाईलैंड के खोन केइन शहर में सड़क के किनारे खड़े होकर अपने मालिक का इंतजार कर रहा था। राहगीरों को लगता था कि वो कोई जंगली कुत्ता है, लेकिन एक ही जगह पर कई महीनों तक उसके बैठे और खड़े रहने की वजह से वो भी आश्चर्यचकित थे।

आखिरकार राहगीरों ने कुत्ते की तस्वीर खींचकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद वो चर्चा का विषय बन गया। हालांकि इस बीच साओवालक नाम की एक महिला उस कुत्ते को अपने घर ले गईं और उसका इलाज कराया, लेकिन कुछ दिनों के बाद लियो वहां से भागकर फिर उसी सड़क के किनारे जाकर खड़ा हो गया।

अब साओवालक को ये समझ आ गया था कि लियो को किसी का इंतजार है, इसलिए वो उसे फिर से अपने साथ नहीं ले गईं, लेकिन उसके लिए वो रोज खाना और पानी लेकर आती थीं। इस बीच सोशल मीडिया पर लियो की तस्वीरें लगातार वायरल होती रहीं।

लियो की वायरल तस्वीर 64 वर्षीय नेंग नोई नाम की महिला की बेटी के पास भी पहुंची, जिसके बाद उसने वो तस्वीर अपनी मां को दिखाई। लियो की तस्वीर देखकर नेंग नोई रो पड़ीं और तुरंत अपनी बेटी को साथ लेकर उस जगह पर पहुंच गईं, जहां लियो सालों से उनके इंतजार में बैठा था। इस दौरान नेंग ने वो कहानी भी बताई कि कैसे वो लियो से बिछड़ गई थीं।

नेंग नोई के मुताबिक, 16 फरवरी, 2015 को वो अपने पति के साथ अपनी बेटी को देखने बॉनबॉन गई थीं। सफर के दौरान जैसे ही गाड़ी सिग्नल पर रूकी, लियो गाड़ी से निकल कर बाहर चला गया, लेकिन वो उसे देख नहीं पाए। जब बाद में पता चला तो नेंग और उनके पति दोनों वापस बॉनबॉन पहुंचे और लियो को ढूंढा, लेकिन वो कहीं नहीं मिला, जिसके बाद वो निराश होकर चले गए। अब चार साल के लंबे इंतजार के बाद लियो उन्हें और लियो को उसके मालिक मिल गए हैं।