Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें ऑटो ड्राइवर ने इंजीनियर से 18KM के लिए 4400 हजार रुपए वसूले

ऑटो ड्राइवर ने इंजीनियर से 18KM के लिए 4400 हजार रुपए वसूले

0

ऑटो ड्राइवर पर बेंगलुरु से आए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 18 किमी के लिए 4400 रुपए वसूल करने का आरोप है। इस ठगी के लिए ऑटो चालक के खिलाफ शहर के यरवादा पुलिस स्टेशन पर केस दर्ज किया गया है।

दरअसल, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर नौकरी के सिलसिले में बेंगलुरु से पुणे आया था। उसे बस ने सुबह 5 बजे कटराज-देहू रोड बाइपास पर छोड़ा था। यहां से शहर की दूरी करीब 18 किमी है। इंजीनियर ने इसके लिए ऑटो किया। ड्राइवर ने किराया के तौर पर 4300 रुपए लिए, जबकि आमतौर पर 300 से 400 रुपए लगते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारपुलिस ने शिकायत के आधार पर बताया कि 18 किलोमीटर की दूरी का ऑटो के मीटर में 3200 रुपए का किराया दिखाया, जबकि 600 रुपए उसने शहर में एंट्री करने और फिर बाहर जाने के लिए 600 रुपए यानी 1200 रुपए लिए। इस तरह ऑटो चालक ने इंजीनियर से 4400 रुपए वसूल किए।

पुलिस ने बताया कि इंजीनियर ने जब ऑटो चालक से इतने अधिक बिल को लेकर विरोध जताया तो उसने अभद्रता की। इंजीनियर ने पुलिस को यह भी बताया कि ऑटो चालक नशे की हालत में था और कोई भी बात सुनने के लिए तैयार नहीं था। फिलहाल, पुलिस ने शिकायत में दिए गए नंबर के आधार पर ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है।