Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कोलकाता : सोने से बनी 20 करोड़ रुपये की दुर्गा प्रतिमा

कोलकाता : सोने से बनी 20 करोड़ रुपये की दुर्गा प्रतिमा

0

नवरात्रि शुरू होने वाली है, ऐसे में तैयारियां जोरों पर है। बात अगर कोलकाता की करें तो यहां मध्य कोलकाता के एक पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा को सोने से तैयार किया जा रहा है जिसमें 20 करोड़ रुपये की लागत आ रही है। मां की इस प्रतिमा को 50 किलोग्राम सोने से तैयार किया जा रहा है। 13 फीट लंबी यह प्रतिमा संतोष मित्र स्क्वॉयर की है जिसे पहले लेबुतला के नाम से जाना जाता था जो व्यस्त सियालदह रेलवे स्टेशन से 700 मीटर की दूरी पर स्थित है। आयोजकों का मानना है कि चार अक्टूबर से शुरू हो रही दुनिया के इस सबसे बड़े पांच-दिवसीय महोत्सव के दौरान यह लोगों को जरूर पसंद आएगी।

समिति के अध्यक्ष प्रदीप घोष ने कहा, “अतीत में किसी ने भी शुद्ध सोने में देवी के रूप की कल्पना नहीं की थी। यह हमारी कनक (सोना) दुर्गा है जो ऊपर से नीचे तक 50 किलोग्राम की कीमती पीली धातु से बनी है।”

अभी मार्केट में दस ग्राम सोने की कीमत 40,000 रुपये के करीब है और इस दुर्गा प्रतिमा की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये होगी।

हालांकि ऐसा नहीं है कि आयोजकों ने खुद इसे अपने पैसों से बनाया है। इसे तैयार करने के लिए एक या एक से अधिक ज्वैलर्स ने सोना मुहैया कराया है, जो विसर्जन के बाद अपने-अपने हिस्से का सोना वापस ले लेंगे।

समिति के सेक्रेटरी सजल घोष ने कहा, “हमने एक बड़ी संख्या में मल्टी-नेशनल कॉर्पोरेट्स से भी संपर्क किया है जिन्होंने मूर्ति के लिए फंड उपलब्ध कराया है और महोत्सव के लिए और भी कई खर्च वहन किए हैं।”

यहां केवल दुर्गा मां की प्रतिमा को ही सोने से तैयार किया गया है जबकि गणेश, कार्तिक, लक्ष्मी और सरस्वती की प्रतिमा को बनाने के लिए इस धातु का उपयोग नहीं किया गया है।

हालांकि संतोष मित्र पूजा आयोजकों के लिए यह कोई नई बात नहीं है। वे ऐसा पहली बार नहीं कर रहे हैं बल्कि साल 2017 में भी उन्होंने मां दुर्गा की प्रतिमा को सोने की साड़ी पहनाई थी। पिछले साल मां चांदी के रथ पर सवार थीं।