Home जानिए जिस सपना चौधरी के डांस के हैं दीवाने उसका असली नाम तक...

जिस सपना चौधरी के डांस के हैं दीवाने उसका असली नाम तक नहीं जानते होंगे आप…

0

हरियाणा के साथ-साथ देश के लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस सपना चौधरी आज अपना 29 वां जन्मदिन मना रही हैं। आज हम उनके एक ऐसे राज से पर्दा उठाने वाले हैं जिसेशायद ही कोई जानता होगा।

हरियाणा के एक छोटे से शहर रोहतक में जन्मी सपना चौधरी ने अपने डांस के दम पर ही जमीन से आसमां तक का सफर तय किया है। जो काफी लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोंत है।

सपना चौधरी का असली नाम

वैसे तो डांसिंग क्वीन सपना चौधरी किसी भी इंट्रोडक्श की मोहताज नहीं है लेकिन शायद आप ये नहीं जानते हैं कि जिस नाम से पूरी दुनिया सपना को जानती हैं वो उनका असली नाम नहीं हैं। सपना चौधरी का असली नाम सुष्मिता है।

मां ने किया खुलासा

जब सपना चौधरी बिग बॉस के लिए वीडियो बना रही थी उस वक्त उनकी मां नीलम चौधरी ने इस राज से पर्दा उठाया था कि आप सभी जिस सपनाको जानते हैं उनका असली नाम सुष्मिता है। ये नाम उनकी बुआ ने बड़े प्यार से रखा है।

आपको बता दें कि सपना का सरनेम भी चौधरी नहीं है उनका असली सरनेम अटरी था जो यूपी में काफी फेमस है। लेकिन जब सपना को लोग पंसद करने लगे तो सपना ने अपना सरनेम भी बदलकर चौधरी रखदिया।

सपना की चमक में नहीं आई आज भी कोई कमी
वैसेतो स्टेज डांस करने वालों की कोई कमी नहीं है, लेकिनसपना चौधरी बनना हर किसी के बस की बात नहीं। सपना का फर्श से अर्श तक का सफर कई हसीन यादों को खुद में समेटे हुए है तो वहीं कुछ ऐसे वाकया भी हैं जिन्हें सुनकर किसी का भी दिल दहल सकता है। सपना की खूबसूरत यादों की बात का जाए तो बिग बॉस के सीजन-11 (Bigg Boss Season 11) में उन्होंने सबको अपनी दिलकश अदाओं का दीवाना बना दिया था। तब से आज तक सपना की लोकप्रियता सातवें आसमान पर है।