प्लास्टिक पर पाबंदी को लागू करने के लिए सख्ती करते हुए एसडीएम (पंजाबी बाग) कार्यालय की टीम ने बृहस्पतिवार को नांगलोई के एक दुकानदार का दो लाख रुपये का चालान किया। दुकानदार के कब्जे से प्लास्टिक के 18 किलोग्राम उत्पाद जब्त किए गए हैं। इनमें करीब 3000 सर्जिकल दस्ताने और करीब 12 किलो पैकिंग मैटेरियल हैं। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स-2016 के तहत 50 माइक्रॉन से कम के प्लास्टिक उत्पाद होने पर यह कार्रवाई की गई है।
गर्ग प्लास्टिक के संचालक चंडी राम ने कहा कि वे पिछले 15 साल से सर्जिकल दस्ताने बेचने का काम कर रहे हैं। इसका इस्तेमाल सर्जरी के दौरान किया जाता है। उधर, सुल्तानपुरी और मंगोलपुरी की दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पाद बेचने वालों पर पांच-पांच हजार के चालान किए गए हैं जबकि सर्जिकल दस्ताने और पैकेजिंग मैटेरियल पर दो लाख का चालान किए जाने से उनकी मुश्किल बढ़ गई हैं।