केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। बीजेपी के नेताओं पर झूठे मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के साथ हमारे छोटे कार्यकर्ताओं को भी नहीं छोड़ा जा रहा है। यह बिल्कुल उचित नहीं है। रेणुका सिंह ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ का विकास करना है तो केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करना होगा।
दंतेवाड़ा और चित्रकोट उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हमेंविश्वास है कि दंतेवाड़ा में विधायक भीमा मंडावी ने जिस तरह काम किया था उसका लाभ भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को मिलेगा। वहां भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी। जहां तक चित्रकोट की बात है तो कोर ग्रुप की बैठक होगी। इसमें प्रत्याशी चयन समेत सभी विषयों पर चर्चा होगी।
भाजपा नेताओं की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा किसभी जानते हैं छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित राज्य है, ऐसे में सभी की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है। सभी वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा घटा दी गई है। यह चिंता का विषय है। मैं इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात करूंगी।