Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें सूरत के बाजार में किन्नरों की एंट्री पर बैन, एक व्यक्ति की...

सूरत के बाजार में किन्नरों की एंट्री पर बैन, एक व्यक्ति की हत्या किए जाने के बाद नोटिस चस्पा हुआ

0

 गुजरात में सूरत सिटी के जापान मार्केट में ट्रांसजेंडर्स (किन्नर) के आने पर रोक लगा दी गई है। यहां बीते दिनों एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद ये फैसला लिया गया। मार्केट के प्रेसिडेंट ललित शर्मा ने बताया कि मार्केट में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों की एंट्री रोक दी गई है। किन्नर अक्सर लोगों को परेशान करते हैं, उत्पात मचाते हैं। वे आगे से ऐसा न करें, इसलिए मार्केट में उन पर पाबंदी का नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।

वहीं, जापान मार्केट में एंट्री बैन होने पर किन्नरों में कोहराम मचा हुआ है। कई किन्नरों का कहना है कि दूसरों की गलती की सजा उन्हें नहीं मिलनी चाहिए। एक किन्नर पायल कौर ने कहा कि इस बैन से हम बहुत परेशान हैं। खास अवसरों पर लोगों से मिलने वाली रकम ही हमारी आजीविका का सहारा है। हम ऐसे बैन के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

बता दें कि, सितंबर महीने की शुरूआत में कुछ किन्नर एक दंपति के यहां बेटा होने पर बधाई लेने गए थे, घरवालों ने उन्हें पांच हजार दिए, लेकिन फिर भी नहीं माने। किन्नरों ने बवाल काटा। वो 21 हजार मांगने पर अड़ गए। नहीं मिलने पर दंपति पर जानलेवा हमला कर दिया।

इस मामले में लिम्बायत पुलिस ने व्यापारी से जबरन वसूली और जानलेवा हमला करने के आरोप में तीन किन्नरों को गिरफ्तार किया था। किन्नरों के हमले में एक शख्स की मौत भी हो गई थी।