गुजरात में एक युवती ने प्रह्लादनगर स्थित मार्की मोमोस रेस्तरां को वेज नूडल्स का ऑनलाइन ऑर्डर किया था। कुछ देर जो फूड डिलीवर हुआ, तो उसे देख युवती दंग रह गई। उसने पाया कि जोमेटो का डिलीवर-बॉय उसे नॉनवेज थमा गया था। आहत युवती ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसमें उसने इस वाकया को बहुत ही खराब अनुभव बताया। उसने कहा कि मैंने वेज हक्का नूडल्स का ऑर्डर दिया था। मगर, ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप जोमेटो द्वारा मुझे मांस वाला फूड भेज दिया गया।
जोमेटो से यूं मिला धोखा
युवती का नाम जास्मीन पटेल है, जो नेहरू नगर में रहती है। जास्मीन के मुताबिक, डिलीवर-बॉय जो देकर गया तो मैंने पैकेट खोलकर देखा। मैंने उसे चखा तो स्वाद कुछ अलग लगा। फिर मैंने उसे अपने नॉनवेज खाने वाले दोस्तों को चखाया। तब पता चला कि मेरे साथ धोखा हुआ है।’
सोशल मीडिया पर बताई कहानी
”उसके बाद मैंने अपनी आपबीती शोसल मीडिया पर शेयर की। फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से धोखा हुआ है। मैं चाहती हूं कि इस तरह की हरकत के लिए जोमेटा के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।’
ग्राहक सुरक्षा कराएंगी शिकायत
वहीं, जास्मीन के साथ हुए धोखे पर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें तरह-तरह की सलाह देने लगे। कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि ग्राहक सुरक्षा में शिकायत की जानी चाहिए।