Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें ताजमहल के पास प्रेशर कुकर मिलने से हड़कंप

ताजमहल के पास प्रेशर कुकर मिलने से हड़कंप

0

दुनिया के अजूबों में से एक आगरा स्थित ताजमहल के पास एक प्रेशर कुकर मिलने से हडकंप मच गया। इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई और तत्काल जांच अभियान चलाया गया। हालांकि, जांच के दौरान कुकर में कुछ नहीं मिला, जिससे सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट ब्रजभूषण ने बताया कि जांच में पता चला कि एक बंदर इस कुकर को किसी के घर से खाने के चक्कर में उठा लाया था।

एक महिला ने बंदर को कुकर लिए हुए देखा था। बाद में बंदर ने कुकर को रेवती के बाड़े में गिरा दिया, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई। कुकर की सूचना मिलते ही सुरक्षा की दृष्टि से बम निरोधक दस्ता की टीम को बुलाया गया। जांच में कुकर में कुछ नहीं मिला। बता दें कि, ताज के पूर्वी गेट से पर्यटक को स्मारक में प्रवेश दिया जाता है, यह क्षेत्र स्मारक के रेड जोन में आता है। यहां की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल संभालते हैं।