Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पहले किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, फिर अगवा कर 30 हजार रुपए...

पहले किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, फिर अगवा कर 30 हजार रुपए में बेचा…

0

उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया, उसके बाद जब उसने इसकी शिकायत पुलिस से की तो उसका अपहरण कर लिया गया। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई तो काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने पीड़िता को राजस्थान के हनुमानगढ़ से बरामद कर लिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे 30 हजार रुपए में बेच दिया था।

जानकारी के अनुसार, मामला एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र इलाके का है। पीड़िता के पिता ने बताया कि गांव के ही दो युवकों ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोपियों को नामजद करते हुए अलीगंज थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसका अपहरण इसलिए किया, जिससे वह कोर्ट में जाकर गवाही न दे सके। पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया।

इंस्पेक्टर पंकज कुमार मिश्रा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए किशोरी की बरामदगी के लिए कई टीमें गठित की। पुलिस ने टीम ने सर्विलांस के जरिए मोबाइल की लोकेशन के आधार पर अलीगंज से लगभग 900 किलो मीटर दूर स्थित राजस्थान के जनपद हनुमानगढ से किशोरी को बरामद कर लिया। वहीं अपहरणकर्ता कन्हैया पुत्र फकीरे लाल निवासी ग्राम सथरा थाना उसैत जनपद बदायूं को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी को अपहरण की धाराओं में जेल भेजा है। वहीं, पीड़िता किशोरी ने प्रधान के भाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे 30 हजार में बेंचा था। बताया कि आरोपी चाहते थे कि वह न्यायालय में गवाही न दे सके।