Home जानिए 200 रुपए लगाकर आप भी कमा सकते हैं लाखों रुपए, जानिए पूरी...

200 रुपए लगाकर आप भी कमा सकते हैं लाखों रुपए, जानिए पूरी खबर…

0

जब भी बात निवेश की आती है तो सबको यही लगता है कि कम पैसे में निवेश नहीं हो सकता और खासतौर पर अगर आपको पता चले कि 50 या 100 रुपए बचाकर भी बड़ी सेविंग की जा सकती है तो जाहिर है कि आप इस बात पर यकीन नहीं करेंगे लेकिन आपको बता दें कि यह सत्य है। दरअसल आप छोटी-छोटी बचत करके भी आप एक अच्छा फंड बना सकते हैं।

हालांकि कम इन्वेस्ट कर के ज्यादा कमाई करने के लिए सिर्फ एक ही चीज जरूरी है, वह है सही जगह इन्वेस्ट करना। यही कारण है कि आज हम आपको एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी किफायती है और इसके जरिए आप आसानी से मोटी रकम इन्वेस्ट कर सकते हैं।

बता दें कि छोटी बचत करने के लिए आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट यानी कि PPF में पैसा लगा सकते हैं। रोज सिर्फ 200 रुपये बचाकर आप इस स्कीम के जरिए महज 20 साल में 35 लाख रुपये के मालिक बन जाएंगे।

मालूम हो कि पीपीएफ स्कीम के अंतर्गत आपके निवेश पर सुरक्षा की गारंटी मिलती है। दरअसल इस स्कीम के अंतर्गत मिलने वाले ब्याज पर इनकम टैक्स नहीं लगता है। मालूम हो कि इसमें नॉमिनी की भी सुविधा है। दरअसल यह अकाउंट पोस्‍ट आफिस और बैंकों की चुनी हुई शाखाओं में 15 साल के लिए खोला जाता है, जिसे 5 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस अकाउंट को खोलने के लिए आपको 100 रु चाहिए। हालांकि इसमें एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपये निवेश करना जरूरी है। साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है।

बता दें कि इस अकाउंट में ब्‍याज दरें सरकार समय समय पर तय करती है। इस अकाउंट में अभी 7.9 % ब्‍याज मिल रहा है। जो पहली अक्टूबर के बाद कम हो सकता है।

मालूम हो कि इस स्कीम के अंतर्गत यदि आप सिर्फ 200 रुपये रोज बचाकर निवेश करने की सोच लें तो यह 6000 रुपये महीना हो जाएगा। बता दें कि पीपीएफ में 7.9 % सालाना कंपाउंडिंग के लिहाज से ब्याज मिल रहा है। दरअसल 20 साल तक अगर इसी दर से ब्याज मिले तो कुल रिटर्न 3,516,021 लाख रुपये हो जाएगा।

अब उदाहरण के लिए मान लीजिए कि 25 साल की उम्र में अगर आपकी 35-40 हजार रुपए तक आमदनी है तो शुरुआती तौर पर रोज 200 रुपए के हिसाब से बचत की जा सकती है।

आपको बता दें कि यह बचत 45 की उम्र में आपको एक्स्ट्रा 35 लाख रुपए का फंड दे सकता है, जिससे नौकरी करते हुए आप अपनी कोई बड़ी आवश्यकता को आसानी से पूरी कर सकते हैं। वैसे देखा जाए तो रोज 200 रुपए की बचत करना भी मुश्किल नहीं है।

कंपाउंडिंग का फॉर्मूला

A=P (1+r/n)nt

A: कुल अमाउंट मूलधन

P: मूलधन

r: रेट ऑफ इंटरेस्ट

n: एक साल में कितनी बार कंपाउंडिंग

nt: कुल समय