Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें 9वीं के छात्र विनायक ने बनाया स्मार्ट डस्टबिन, जो आसपास कूड़ा डालने...

9वीं के छात्र विनायक ने बनाया स्मार्ट डस्टबिन, जो आसपास कूड़ा डालने पर खुद बोलेगा ‘यूज़ मी’

0

जालंधर में जिला ऊना के गांव थाना कलां के कुटलैहड़ पब्लिक स्कूल बल में 9वीं कक्षा के विनायक राणा ने लोगों को कूड़ा इधर-उधर फेंकने से रोकने के लिए एक अनोखा अविष्कार किया है।

विनायक राणा ने एक स्मार्ट डस्टबिन बनाया है जो लोगों को कूड़ा डस्टबिन में फेंकने के लिए प्रेरित करेगा। डस्टबिन के आसपास कूड़ा डालने पर बोलता है यूज मी और अंदर कूड़ा डालने पर थैक्यू भी कहता है।

विनायक राणा इस स्मार्ट डस्टबिन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत मुहिम को समर्पित करेगा।

विनायक के इस अविष्कार को देश की बड़ी संस्थाओं में सराहा जा चुका है। इसके अलावा विनायक राणा को 2020 में जापान के अनुसंधान में भारत सरकार द्वारा भेजा जा रहा है।