Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें इस शख्स की बंदरों से है बेमिसाल दोस्ती

इस शख्स की बंदरों से है बेमिसाल दोस्ती

0

मध्य प्रदेश के आगर मालवा केएक शख्स कोबंदरोंं से बिल्कुल डर नहीं लगता. बल्कि वह तो बंदरोंं का दोस्त है. उसे बन्दरों के बीच रहना पसंद है।

वह बंदरोंं को एक आवाज और इशारे में पास भी बुला लेता है. इस शख्स को इन बंदरोंं से डर नहीं लगता है, क्योंकि उसने इन्हें समझने में 40 साल से ज्यादा वक्त गुजार दिया है।

वह समय की अनुकूलता के अनुसार अलग-अलग बन्दरों के गुटों के साथ समय बिताते रहते हैं। आगर-मालवा के मूलनिवासी इस शख्स का नाम है लोकेंद्र सिंह. लोकेंद्र सिंह पेशे से शिक्षक है और वर्तमान में झाबुआ के उत्कृष्ट स्कूल में पदस्थ है।

इन्हें बचपन से ही प्रकृति से प्रेम रहा है विशेषकर बंदर और चिड़ियाओं से. नौकरी के बाद जब भी वक्त मिलता है यह आसपास के जंगलों में पहुंच जाते है।