Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें युवती ने सरेआम युवक को लातों-घूंसों से बुरी तरह पीटा

युवती ने सरेआम युवक को लातों-घूंसों से बुरी तरह पीटा

0

लड़की से छेड़छाड़ करने पर वह बुरी तरह से भड़क गई। जिसके बाद उसने युवक को पकड़कर बुरी तरह से पीटा। सरेराह युवक की पिटाई होते देख लोगों का मजमा लग गया और उन्होंने उसकी वीडियो बनानी शुरू कर दी। वहीं लोगों ने युवती का साथ भी दिया।

मामला विभूतिखंड थाने का है। मंगलवार सुबह दो युवतियां सड़क पर जा रही थी। इसी बीच एक नीले रंगा का कुर्ता पायजामा पहने हुए एक आदमी ने उन पर फब्ती कस दी।

खास बात ये थी कि युवक की एक पांच साल की लड़की भी थी। छेड़छाड़ से आक्रोशित युवती ने युवक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। युवक को पिटता हुआ देख लोगों की भीड़ जमा होने लगी। माजरा समझकर लोगों ने भी युवतियों का साथ दिया।