Home जानिए ये हैं दुनिया के सबसे रईस जानवर, इनकी लाइफस्टाइल देखकर अमीरों को...

ये हैं दुनिया के सबसे रईस जानवर, इनकी लाइफस्टाइल देखकर अमीरों को भी होने लगती है जलन

0

धरती पर ना जाने कितनी अनोखे और विचित्र तरह के जानवर पाए जाते हैं, जिनमें से बहुत से जानवरों के बारे में हम नहीं जानते. विश्व में बहुत से लोग ऐसे हैं, जो जानवरों से बहुत प्यार करते हैं और उनको खरीदने के लिए लाखों रुपए खर्च कर देते हैं.

ग्रीन मंकी नाम का एक घोड़ा है ,जो बहुत ही दुर्लभ और महंगा है. यह घोड़ा अमेरिकन थ्रूघब्रेड रेसहॉर्स नस्ल का है, जिसका जन्म 2004 में हुआ था. ग्रीन मंकी पहली बार दौड़ में 9.8 सेकंड में 8 मील तक भागा था. इसे 1,60,00,000 डॉलर (1,16,38,40,000 रुपये) में बेच दिया गया था. 2018 में उसकी मौत हो गई.

ब्रिटेन के अरबपति व्यवसायी माइल्स ब्लैकवेल ने अपनी सारी संपत्ति बेचकर उसमें से 1.5 करोड़ डालर की संपत्ति अपने मुर्गे गीगू के नाम कर दी. कुछ समय बाद माइल्स की मौत हो गई. अबू गीगू की देखभाल उसके नए मालिक कर रहे हैं.

हॉस्टीन नस्ल की ईस्टसाइड लेविसडेल गोल्ड मिस्सी नामक एक गाय है, जो सामान्य गायों की अपेक्षा 10 गुना दूध देती है. हॉस्टीन नस्ल की गायों ने कई प्रतियोगिताओं को भी जीता है, जिसमें से सभी नस्लों की ग्रैंड चैंपियन का खिताब भी शामिल है. इस गाय की कीमत आठ करोड़ 40 लाख रुपए है.

तिब्बती मैस्टिफ एक प्रकार का बड़ा कुत्ता है जिसके कान और होंठ लटके हुए होते हैं. यह कुत्ता बिल्कुल शेर की तरह लगता है. इसकी कीमत लगभग 5,82,000 डॉलर (4,23,34,680 रुपये) होती है.

डी ब्राज्जा प्रजाति का बंदर लगभग 30 साल तक जीता है. यह अफ्रिका में पाया जाता है, जिनकी कीमत लगभग 7000 से 10,000 डॉलर (5,09,180 से 7,27,400 रुपये) है.

टाइनी चीनी क्रेस्टेड कुत्ता विश्व के सबसे महंगे कुत्ता में से एक है. सैम दुनिया का सबसे प्रसिद्ध टाइनी चीनी क्रेस्टेड कुत्ता है जिसने 2003-2005 में विश्व की अग्लिएस्ट कुत्ता प्रतियोगिता जीती थी. इस कुत्ते की कीमत पांच हजार डॉलर है.

अरब प्रायद्वीप में पाए जाने वाले रॉयल नस्ल के घोड़े की कीमत लगभग 1,00,000 डॉलर (72,74,000) है. यह घोड़े विशेष आकार के होते हैं.

अजगर रेसस्सिव जीन का लैवेंडर एल्बिनो बॉल पाइथन दुनिया के सबसे सुंदर सांपों में से एक है, जिसे हाई कंट्रास्ट साँप के रूप में भी जाना जाता है. इनकी कीमत लगभग 40,000 डॉलर (29,09,600 रुपये) है.