Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मालिक के नाक के नीचे नौकर ने खेला ऐसा खेल कि बन...

मालिक के नाक के नीचे नौकर ने खेला ऐसा खेल कि बन गया करोड़पति, जानें क्या है पूरा मामला…

0

उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में शू एक्सपोर्टर एवं समाजसेवी पूरन डाबर के घर चोरी करके नौकर भी करोड़पति बन गया था। हरीपर्वत पुलिस ने उसके छह खाते फ्रीज कराए थे। खातों में एक करोड़ से अधिक की रकम जमा है। उस रकम को चोरी का बताकर केस प्रॉपर्टी बनाया गया है। रकम खाते से कैसे निकलेगी। इस पर विधिक राय मांगी गई है।

भरतपुर हाउस निवासी पूरन डाबर ने जुलाई में अपने घर चोरी की सूचना पुलिस को दी थी। लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी हुई थी। उस दौरान घरेलू नौकर विवेक मेहतो छुट्टी गया था। वह मूलत: दरभंगा बिहार का निवासी है। मुकदमे के समय 12 लाख के आस-पास की रकम चोरी की आशंका भी जताई गई थी। पुलिस ने इस मामले में नौकर के भाई को भी जेल भेजा था।

एसओ हरीपर्वत ने बताया कि नौकर के छह खाते फ्रीज हैं। उनमें एक करोड़ से अधिक की रकम जमा है। नौकर घर में चोरी करके रकम अपने भाई के खाते में जमा कर दिया करता था। उसने अपने नाम से भी खाते खुलवा रखे थे। उनमें भी रकम जमा करता था। नौकर ने चोरी की रकम में से ही 40 लाख रुपये का मकान बनवाया था। अपने परिवारीजनों की आर्थिक मदद किया करता था। घर से लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी नहीं होती तो चोरी का पता तक नहीं चलता।

पीड़ित पक्ष को मिल सकती है जमा रकम
पुलिस ने इस घटना में नौकर और उसके भाई के खिलाफ चार्जशीट पेश की है। नौकर अभी जेल में है। उसके भाई की जमानत हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि खातों में जमा रकम कोर्ट के आदेश पर ही पीड़ित पक्ष को मिल सकती है। पुलिस ने केस डायरी में खातों में जमा रकम को चोरी का बताया है। यह रकम कई बार में शू एक्सपोर्टर पूरन डाबर के घर से नौकर ने चोरी की थी।