Home जानिए एक्‍ट्रेस टीना दत्ता ने किया खुलासा- ब्‍वॉयफ्रेंड की दरिंदगी से डिप्रेशन में...

एक्‍ट्रेस टीना दत्ता ने किया खुलासा- ब्‍वॉयफ्रेंड की दरिंदगी से डिप्रेशन में चली गई, मेकअप रूम में जाकर रोती थी

0

छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल ‘उतरन’ और ‘डायन’ से अपनी एक्‍टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्‍ट्रेस टीना दत्ता ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आगे की बात करने से पहले आपको बता दें कि टीना दत्ता इस साल की शुरूआत में ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते खराब होने की वजह से चर्चा में थीं। टीना ने अब खुलासा किया है कि करीब 5 साल तक वो एक अब्यूसिव रिलेशनशिप में थीं। इस रिलेशन के चलते उन्हें काफी सफर करना पड़ा था। उन्‍होंने बताया कि उनका ब्‍वॉयफ्रेंड मारपीट करता था। टीना ने यह भी बताया कि वो अब अपनी जिंदगी पर फोकस करना चाहती हैं और एक ऐसे पार्टनर की तलाश में हैं जो उनका सम्‍मान करे। विस्‍तार से जानिए

मेकअप रूम में जाकर रोया करती थीं टीना

अपने पिछले रिलेशन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पछतावा है कि वो अपने लिए आवाज नहीं उठा पाईं। टीना ने कहा, ”मैं उस शख्स को पूरी तरह दोष नहीं देना चाहती, क्योंकि मैंने कभी ऐसा कहा ही नहीं कि बस अब ये खत्म कर देते हैं। मैं प्यार में कुछ ज्यादा ही अंधी हो गई थी और मैंने उसे खुद पर हावी होने दिया।” टीना दत्ता ने कहा, ”मैं उस समय इतना डर गई थी किसी पर भी यकीन नहीं कर पा रही थी और डिप्रेशन का शिकार हो गई थी। मुझे याद है कि मैं सेट पर बहुत दुखी रहती थी और अक्सर अपने मेक रूम में छुरकर रोती थी।”

जो औरतों पर हाथ उठाए वो मर्द नहीं

टीना दत्ता आगे कहती हैं- ‘जो भी हुआ अच्छा हुआ क्योंकि जो इंसान आप पर हाथ उठा देता है वह मर्द नहीं है। टीना दत्ता ने अपने बुरे अनुभव को साझा करने के बाद बोला- ‘पहली बात तो ये आपको कोई अनदेखा नहीं कर सकता और ना ही किसी को अधिकार है आपका अपमान करने का। तुम्हें अपनी शांति और खुशियों के साथ रहना चाहिए।’

अब ऐसा साथी चाहिए जो वफादार हो

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्‍तान टाइम्‍स से खास बातचीत में टीना ने कहा कि वो नए जीवन साथी की तलाश में हैं लेकिन वह मनोरंजन की दुनिया में से किसी को भी अपना पार्टनर नहीं बनाना चाहती हैं। टीना दत्ता आग कहती हैं- ‘मैं ऐसा पार्टनर चाहती हूं जो मेरे लिए वफादार हो, लोगों का सम्मान करता हो।’

मोहित मल्होत्रा पर इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान टीना ने लगाया था गंभीर आरोप

आपको बता दें कि इस साल मार्च में टीना दत्त तब सुर्खियों में आ गई थीं जब उन्होंने अभिनेता मोहित मल्होत्रा पर इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान उन पर गलत तरीके से छूने का आरोप मढ़ा था। टीना ने कहा था जब टीवी शो को शूट करने की बात होती है तो सामने परेशानियां ही परेशानियां खड़ी हो जाती हैं, इनमें कई बहुत ही दुखदायी होती है। टीना ने इस मामले को प्रोड्क्शन टीम के सामने भी रखा था। ऐसे में उन्होंने भी उनकी मदद की थी।