Home राजनीति कांग्रेस नेता नहीं चाहते सिद्धू बनें स्टार प्रचारक, पार्टी आलाकमान से की...

कांग्रेस नेता नहीं चाहते सिद्धू बनें स्टार प्रचारक, पार्टी आलाकमान से की शिकायत

0

कांग्रेस नेता और पंजाब से विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के लिए अपनी ही पार्टी में मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी आलाकमान से सिद्धू की शिकायत की है। इन नेताओं ने गुहार लगाते हुए कहा है कि वह अपने क्षेत्र में सिद्धू से चुनाव प्रचार नहीं कराना चाहते हैं।

ये नेता चाहते हैं कि सिद्धू को स्टार प्रचारक के तौर पर नहीं भेजा जाना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धू के खिलाफ शिकायत करने वालों में प्रमुख तौर पर हरियाणा के नेता शामिल हैं।

बता दें नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी आलाकमान ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों वाली सूची में शामिल किया है। माना जा रहा है कि सिद्धू से पंजाब से साथ लगने वाले सिख बहुल जिलों और कुछ अन्य सीटों पर प्रचार करवाया जा सकता है। इससे पहले सिद्धू लोकसभा चुनाव के समय भी हरियाणा में प्रचार कर चुके हैं। इस स्टार प्रचारक वाली सूची में सिद्धू के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम भी शामिल है।