Home जानिए इस बच्चे की मासूम हंसी के पीछे छुपा है गहरा दर्द, चाहकर...

इस बच्चे की मासूम हंसी के पीछे छुपा है गहरा दर्द, चाहकर भी इसे अपने गले नहीं लगा सकते माता-पिता

0

अमेरिका के कैलीफोर्निया में रहने वाले विक्टर और एंड्रियाना दुनिया के सबसे बदनसीब माता-पिता है जो अपने बच्चे को छू भी नहीं सकते. उनका बच्चा 5 महीने का है. लेकिन आज तक उन्होंने अपने बच्चे को नहीं छुआ है. इसके पीछे की वजह बहुत ही हैरान करने वाली है, जिसे सुनकर आप अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे. बता दें कि इस बच्चे का जन्म 14 मई 2019 को कैलिफोर्निया में हुआ था.

बच्चे की मां ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे का नाम एड्रिन रखा है. लेकिन कुछ समय बाद उन्हें मालूम हुआ कि उनके साथ कुछ गड़बड़ है, क्योंकि वह बुरी तरह से कांप रहा था और रो रहा था. डॉक्टरों ने जब बच्चे का चेकअप किया तो उन्हें पता चला कि बच्चा एपीडरमोलिसिस बुल्लोसा नामक त्वचा रोग से पीड़ित है. यह बहुत लाइलाज और दुर्लभ बीमारी है, जो जानलेवा होती है.

मेट्रो यूके की खबर के मुताबिक, इस बीमारी की वजह से शरीर की त्वचा पर घाव हो जाते हैं, और त्वचा शरीर से अपने आप हट जाती है. इस बीमारी से पीड़ित मरीज को बहुत जलन होती है. खासतौर पर बीमारी से बच्चे के जन्म के पहले साल के दौरान ही उसकी मौत हो जाती है. बच्चे के पिता विक्टर ने बताया कि जब उनके बेटे का जन्म हुआ था, वह बहुत खुश थे. लेकिन जब उन्हें अपने बच्चे की बीमारी का पता चला तो वह हैरान रह गए.

उसकी त्वचा बिल्कुल किसी तितली की तरह है, जो छूते ही हट जाती है. जब उन्होंने अपने बच्चे की हालत देखी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. विक्टर ने बताया कि ऐसी हालत देखकर उन्हें बहुत दर्द होता है. हमारे लिए यह सब बिल्कुल आसान नहीं है. एड्रिन की वजह से ना तो हम सही से सो पाते हैं और ना ही कुछ खा पाते हैं. एड्रिन को एंटीबायोटिक्स दवाएं दी जा रही है और उसके इलाज पर हर महीने 10 से 11 लाख खर्च हो जाते हैं. अब उनके पास इतने पैसे भी नहीं बचे कि वह अपने बच्चे की बीमारी के इलाज का खर्चा उठा सकें. इसीलिए उन्होंने क्राउडफंडिंग शुरू की है.