Home जानिए VIDEO : Microsoft ने लॉन्च किया फोल्डेबल फोन, एकसाथ चला सकेंगे दो-दो...

VIDEO : Microsoft ने लॉन्च किया फोल्डेबल फोन, एकसाथ चला सकेंगे दो-दो ऐप्स

0

Microsoft ने Surface Duo इवेंट के दौरान अपना फोल्डेबल फोन पेश करके सबको किया. इसकी बिक्री एक साल के अंदर शुरू कर दी जाएगी. इसके साथ साथ माइक्रोसॉफ्ट ने एक फोल्डेबल टेबलेट सर्फेस निओ भी लॉन्च किया है. फोन का यह डिज़ाइन सर्फेस नियो लैपटॉप से काफी मिलता-जुलता है. यह काफी कुछ उसका छोटा रूप लगता है. सर्फेस डुओ में 5.6 इंच के दो डिस्प्ले हैं जो कि 360 डिग्री पर घूम सकते हैं जो कि साथ मिलकर 8.3 इंच का हो जाता है.

क्या होंगे फीचर्स-
हार्डवेयर की बात करें तो माइक्रोसॉफ्ट डुओ 855 SoC क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन से पावर्ड होगा. हालांकि कंपनी ने फोन के सारे फीचर्स नहीं बताए हैं. वैरिएंट्स और कलर ऑप्शन को लेकर भी अभी तमाम जानकारी का इंतज़ार है.

देखने में ये फोन काफी स्लिम और हल्का है. दरअसल ये पॉकेट साइज की नोटबुक की तरह दिखता है. खास बात है कि दोनों डिस्प्ले में एक ही समय पर अलग-अलग ऐप्स चल सकते हैं. या दूसरी स्क्रीन को लैंडस्केप मोड में बदला जा सकता है जिससे दूसरी स्क्रीन को कीबोर्ड की तरह या गेम कंट्रोलर की तरह यूज़ कर सकते हैं.

साल 2017 में कंपनी ने बंद कर दिया था विंडोज फोन बनाना

कंपनी ने नोकिया के साथ मिलकर विंडोज़ फोन लाने के लिए 7 बिलियन डॉलर खर्च किए थे लेकिन पूरी तरह से सफलता नहीं मिली जिससे साल 2017 में कंपनी ने विंडोज़ आधारित फोन को डेवेलप करने से बंद कर दिया. हालांकि, अब दुबारा कंपनी ने बाज़ार पर अपनी पकड़ मज़बूत करने का फैसला लिया है.