Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें प्याज के दाम सुनकर दिमाग में आया लालच, फिर कर डाली ये...

प्याज के दाम सुनकर दिमाग में आया लालच, फिर कर डाली ये हरकत, पोल खुली तो हुआ गिरफ्तार

0

जहां देश में प्याज के दाम आसमान छूह रहे हैं तो वहीं यूपी के सहारनपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। प्याज के दाम सुनकर एक शख्स के दिमाग में लालच आ गया और फिर उसने ये हरकत कर डाली। आगे जानिए आखिर माजरा है क्या-

ये है पूरा मामला
सहारनपुर में नई सब्जी मंडी स्थित एक दुकान से रात में एक व्यक्ति प्याज चोरी कर ले गया। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। दूसरे दिन मंडी में पहुंचे आरोपी को लोगों ने दबोच लिया। लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ प्याज भी बरामद कर लिया। मंडी कोतवाली क्षेत्र के चिलकाना रोड स्थित नई सब्जी मंडी में मोहल्ला गोटेशाह निवासी नौशाद खां की आढ़त है। नौशाद खां ने बताया कि रात में एक व्यक्ति ने उसकी दुकान से प्याज का कट्टा उठाया और स्कूटर पर रख लिया। जब वहां के चौकीदार ने उससे पूछा कि वह प्याज क्यों ले जा रहा है तो आरोपी ने बताया कि उसने प्याज खरीदा है। उसके बाद आरोपी प्याज स्कूटर पर रखकर चला गया। यह पूरा मामला पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। सुबह जब उन्हें प्याज चोरी होने का मामला पता चला तो सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। जिसमें एक व्यक्ति प्याज चोरी करता हुआ नजर आया। उन्होंने अन्य दुकानदारों को भी इस बारे में बताया। दूसरे ही दिन आरोपी मंडी में पहुंच गया तो लोगों ने उसे पकड़ लिया।

वहीं चौकीदार को बुलवाकर पहचान कराई गई। जिसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया प्याज भी बरामद कर लिया।

मंडी कोतवाली प्रभारी अशोक सोलंकी ने बताया कि प्याज चोरी करने के आरोप में अनीस अहमद निवासी रायवाला, गली नंबर तीन को गिरफ्तार किया गया है।