Home जानिए 30 साल से पूरा परिवार रह रहा ऐसी खतरनाक जगह देखकर दंग...

30 साल से पूरा परिवार रह रहा ऐसी खतरनाक जगह देखकर दंग रह जाएंगे आप

0

चट्टानों से घिरी हुई दीवार और अंदर उस आदमी का घर, जो अपनी बीवी और 7 बच्चों के साथ 30 साल से रह रहा है। उसके घर के अंदर न बिजली है न पानी फिर भी यह परिवार खुशी से रह रहा है।

टेक्सासका रहने वाला ये आदमी और उसका परिवार 30 सालों से इसरेगिस्तानमें रहता है। उस आदमी का नाम बनिटो है, उसका और उसकी पत्नी का कहना है कि हमें यहां बहुत आराम मिलता है। हम कहीं और नहीं जाना चाहते हैं।


131 फीट ऊंचे पहाड़ पर अकेला घर है, जलती धूप में भी ये परिवार आराम से अपनी जिंदगी जी रहा है। ये इनकी मजबूरी नहीं एक शौक है। 7 बच्चों के इस पिता का कहना है कि उसे भी नहीं पता था कि वो एक चट्टान को घर में बदल देगा।