Home जानिए 19 साल की ये लड़की डोनट खाकर कमाती है लाखों रुपए!

19 साल की ये लड़की डोनट खाकर कमाती है लाखों रुपए!

0

अपने शौक को पैशन बनाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। कुछ लोग ही इसे पूरा कर पाते हैं। ऐसी ही ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली डैना विलियमसन। जो दुनियाभर की सैर करती हैं और खूब पैसे कमाती है।

ऑस्ट्रेलिया की 19 साल की डैना विलियमसन सिर्फ डोनट खाकर और विदेशों में घूमकर ही लाखों कमा लेती हैं। ट्रेवल ब्लॉगर डैना ने जब 8 साल की थीं तभी से उन्हें घूमने फिरने का काफी शौक था। उन्होंने खुद भी नहीं सोचा होगा कि उनका शौक एक दिन उन्हें आज इतना फेमस कर देगा।

डैना पहले सिर्फ शौक के लिए दुनिया के कई देशों में घूमा करतीं थी। वे यहां के फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती थीं। इसके बाद 2015 में उन्होंने Wandering Donut नाम का पेज बनाया जहां वे अपनी ट्रेवलिंग के ब्लॉग्स शेयर करने लगीं। 2 साल में ही खूबसूरत डैना के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हो गए। कुछ समय बाद उन्हें कई देशों में टूरिज्म प्रमोट करने के लिए बुलाया जाने लगा। इसके लिए उन्हें अच्छी खासी रकम मिलने लगी। इसके अलावा डैना की वेबसाइट को जमकर स्पॉनसरशिप मिलने लगी।

डैना ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने फिलीपींस में टूरिज्म कैंपेन और न्यूजीलैंड में जूस कैंपेन किया। टूरिज्म कैंपेन के अलावा उन्हें अब कई इवेंट्स और प्रमोशन के ऑफर भी आ रहे हैं।