Home जानिए ऐसा क्या है इस पानी की बोतल में जो कीमत है 65...

ऐसा क्या है इस पानी की बोतल में जो कीमत है 65 लाख रुपये

0

पानी का एक घूंट भी जिंदगी दे सकता है। पानी किसी भी जीव के लिए सबसे जरूरी चीज है। पानी के आभाव में सूखा पड़ता है और हजारों की संख्‍या में जाने जाती हैं। आप सोचिये कि पिछले कई घंटो से आप सफर कर रहे हैं। अचानक आप को याद आता है कि आप पानी की बोतल लाना तो भूल ही गए। फिर आप पड़ोस में बैठे व्‍यक्ति से पानी मांगते हैं। एक घूंट पानी पीने के बाद आप को पता चलता है कि उसकी कीमत लाखों में है तो आप सोचेंगे कि आप ने पानी की जगह अमृत चखा है।

वैसे तो हमें पानी की एक बोतल 20 रुपये में मिल जाती है। अगर मॉल्‍स, फाइव स्‍टार होटल या एयरपोर्ट की बात करें तो यहां इसके 5 से 25 गुना कीमत अदा करनी पड़ सकती है। कहा जाता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली सबसे महंगा पानी पीते हैं। हालांकि उनके पानी की एक बोतल करीब 22 सौ रुपये में आती है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में सबसे महंगा पानी की एक बोतल कीमत 65 लाख रुपये है, बेवर्ली हिल्स 9OH2O पानी की बोतल दुनिया में सबसे महंगी है।

इस खास पानी के लिए खास तरह का बोतल डिजाइन किया गया है। बोतल को लग्जरी कलेक्शन बताया जा रहा है। ये बोतल 24 कैरेट शुद्ध सोने से बना होगा। जिसकी कैप पर 14 कैरेट के 600 सफेद और 250 काले हीरे लगे हुए हैं। हर बोतल के लिए एक खास बॉक्स बनाया गया है। इस बोतल को Beverly Hills 9OH2O नाम दिया गया है।