Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें किराएदारों ने मां-बेटी से गैंगरेप कर बनाया VIDEO, वायरल करने की धमकी...

किराएदारों ने मां-बेटी से गैंगरेप कर बनाया VIDEO, वायरल करने की धमकी देकर करते रहे ब्लैकमेल

0

बिहार के मोतिहारी में मां-बेटी से गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है। किराएदार युवकों पर भरोसा कर महिला ने उन्हें व्यापार के लिए उधार के तौर पर 4 लाख रुपए दिए थे, लेकिन जब वापस मांगे तो युवकों ने पहले महिला की बेटी को बंधक बनाकर रेप किया, फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से भी दरिंदगी की। पांच महीने से मिल रही धमकी से परेशान होकर पीड़ित महिला और उसकी बेटी ने थाने पहुंच पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

महिला को मां कहकर बुलाते थे किराएदार युवक

मामला मोतिहारी के ढाका नगर परिषद क्षेत्र का है। घटना मई महीने की है। मकान मालकिन ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। महिला ने बताया कि मार्च 2019 से उसके मकान में शिकारगंज थाना क्षेत्र के परेई गांव निवासी धीरज कुमार और मनोज कुमार किराएदार के रुप में रह रहे थे। मेलजोल बढ़ने और ज्यादा नजदीकी हो जाने के कारण दोनों उन्हें मां कहकर बुलाते थे। युवकों ने इलाके में व्यापार करने के लिए 4 लाख रुपए की मांग की थी। महिला ने दूसरे लोगों से रुपए लेकर उन्हें दे दिया था। रुपए मिलने के बाद भी उन्होंने काफी दिन तक काम शुरू नहीं किया तो महिला ने कारण पूछा, उन्होंने जीएसटी में देरी का बहाना बनाकर बात टाल दी।

पहले बेटी से फिर मां से किया रेप

महिला के मुताबिक, मई महीने में युवकों ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और पूरी घटना का वीडियो बना लिया और इसे वायरल करने की धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा। बेटी की बदनामी के डर से महिला भी चुप रही। महिला ने अपने पैसे की मांग करनी शुरू कर दी। वह हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर बात को टाल देते थे। इस बीच एक दिन मौका पाकर दोनों आरोपियों ने पीड़िता की मां के साथ भी दरिंदगी की और उसका भी वीडियो बना लिया।

पुलिस के उड़े होश

महिला ने बताया कि पांच महीने से उसे धमकी मिल रही है। परेशान होकर वह पुलिस के पास पहुंची। घटना के बारे में सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।