Home जानिए गंजे होने के बाद भी हॉलीवुड में धूम मचा रहे हैं ये...

गंजे होने के बाद भी हॉलीवुड में धूम मचा रहे हैं ये 5 अभिनेता, नंबर 4 के सभी दीवाने

0

1) ड्वेन जॉनसन – हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन फिल्मों में आने से रेसलिंग की दुनिया में एक जाना माना नाम रह चुके हैं। रेस्टलिंग की दुनिया में द रॉक के नाम से मशहूर ये अभिनेता अपनी शानदार बॉडी की वजह से हॉलीवुड में भी आज एक बड़ा नाम बन चुका है।

2) विन डीज़ल – फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ से लोकप्रियता हासिल करने वाले धाकड़ अभिनेता ‘विन डीज़ल’ टकला होने के बाबजूद आज दुनिया भर के युवाओं के चाहते सुपरस्टार बन चुके हैं। इतना ही नहीं वे दुनिया के 10 सबसे ज्यादा कमाने वाले अभिनेताओं की सूची में भी अपना नाम रखते हैं।

3) देव बटिस्टा -डब्लू डब्लू ई के जाने माने रेस्टलर बटिस्टा भी अब हॉलीवुड फिल्मों की ओर अपना रुख कर चुके हैं। रेस्टलर होने के वजह से बटिस्टा की बॉडी शुरू से ही शानदार रही है। यही वजह है की वे ज्यादातर एक्शन फिल्मों का ही हिस्सा रहे हैं।

4) जेसन स्टेथम – ‘जेसन स्टैथम’ हॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाते हैं। वे फिल्मों में अपने अलग प्रकार के अभिनय के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों की कहानी के लिए वजन बढ़ाना हो या घटाना हो जेसन अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करते हैं।

5) ब्रूस विल्स – हॉलीवुड के सबसे होनहार अभिनेताओं की बात की जाए तो इसमें ‘ब्रूस विल्स’ का भी नाम आता है। ब्रूस शुरू से ही गंजे रहे हैं बाबजूद इसके उनके फ़िल्मी करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ा। ब्रूस ने हॉलीवुड में जीआई जो, ऐ गुड डे टु डाई हार्ड, सिक्स्थ सेंस और होस्टेज जैसी कई शानदार फिल्में की है।