Home जानिए ये मंदिर भारत में है बहुत आमिर, जानिए…

ये मंदिर भारत में है बहुत आमिर, जानिए…

0

वैष्णो देवी मंदिर
वैष्णो देवी मंदिर भारत के जम्मू और कश्मीर में जम्मू जिले के कटरा नगर के समीप स्थित है। हर साल, लाखों लोग, इस मंदिर का दर्शन करने आते है। मान्यतानुसार, इस मदिर के बारे में कहा जाता है कि वैष्णो देवी ने भैरवनाथ को वरदान देते हुए कहा कि जब तक कोई भक्त मेरे बाद तुम्हारे दर्शन नहीं करेगा। तब तक उसकी इच्छा पूरी नहीं होगी। इस मंदिर में भी हर साल करीब 500 करोड़ रुपए की कमाई होती है।

पद्मनाभस्वामी मंदिर पद्मनाभस्वामी मंदिर भारत के केरल राज्य के तिरुअनन्तपुरम में स्थित है। यह भगवान विष्णु का एक प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर है। इस मंदिर में हर साल करीब 500 करोड़ रुपए का चढ़ावा आता है। इस मंदिर को भारत के सबसे अमीर मंदिरो में गिना जाता है।

साईं बाबा मंदिर
साईं बाबा मंदिर मुंबई में स्थित है। साईं बाबा एक भारतीय गुरु, योगी और फकीर माने जाते है। जिनको उनके भक्त संत कहकर भी पुकारते है साई का जन्म 1838 में और मृत्यु 1908 के आस पास मानी जाती है हालांकि इसमें भी मतभेद देखने को मिलते है। इस मंदिर में हर साल कमाई का एक नया रिकॉर्ड बनता है यहाँ हर साल करीब 630 करोड़ रूपए से ज्यादा का चढ़ावा चढ़ाया जाता है।

सिद्धिविनायक मन्दिर
सिद्धिविनायक मंदिर भारत के मुम्बई में स्थित है यह भारत का एक प्रसिद्ध गणेश मन्दिर है। इस मंदिर में हर साल करीब 125 करोड़ से ज्यादा रुपए का चढ़ावा चढ़ाया जाता है।