Home अंतराष्ट्रीय 803 किलोग्राम का कद्दू लाकर दंपत्ति ने जीता 1.60 लाख रुपए का...

803 किलोग्राम का कद्दू लाकर दंपत्ति ने जीता 1.60 लाख रुपए का पुरस्कार…

0

कनाडा की ब्रुस काउंटी स्थित गांव पोर्ट एल्गिन में शनिवार को 33वां सालाना पम्पकिन फेस्ट का आयोजन हुआ। इसमें कैमरॉन के जेन और फिल हंट दंपती अपने साथ करीब (1771 पाउंड)  803.54 किलो वजनी कद्दू लेकर पहुंचे। इन्होंने सबसे बड़े आकार का कद्दू लाकर इस फेस्टिवल में 3000 कनाडियन डॉलर (1.60 लाख रुपए) का पुरस्कार जीता है।

जेन हंट ने कहा, निश्चित रूप से यह टीम का प्रयास है। मैंने सभी बीजों को ठीक से लगाया। बेलों के पास से उगे खरपतवार को हटाया। बर्मी खाद डाली, कड़ी मेहनत की। जिसके परिणाम आपके सामने हैं।

1990 से रिकॉर्ड बनाना चाहते थे
कपल अपने खेतों में 1990 से ही बड़ी-बड़ी सब्जियों को उगाने की प्रतियोगिता देखने के बाद से ही जुनूनी है। जेन भी रिकॉर्ड बनाना चाहते थे और अब जाकर पूरा हुआ है।