Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मूर्ति विसर्जन के लिए गए युवक नदी में ले रहे थे सेल्फी,...

मूर्ति विसर्जन के लिए गए युवक नदी में ले रहे थे सेल्फी, डूबने से 2 की मौत

0

हरादून की टोंस नदी में चंद्रोटी पुल के नीचे पानी के बीच सेल्फी की चाह दो छात्रों की जिंदगी पर भारी पड़ गई। सेल्फी के चक्कर में दोनों गहरे पानी में उतरते चले गए।

अचानक एक छात्र डूबने लगा तो दूसरा उसे बचाने के प्रयास में मौत के मुंह में चला गया। इस अनहोनी से मौके पर मौजूद छात्रों में चीखपुकार मच गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक के शव को पानी से निकाल लिया, जबकि दूसरे का शव एसडीआरएफ की मदद से ढूंढा जा सका। एक छात्र गोंडा और दूसरा सहसपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था।