Home जानिए फिल्मों में स्टार्स नहीं बल्कि उनके बॉडी डबल्स करते है खतरनाक स्टंट...

फिल्मों में स्टार्स नहीं बल्कि उनके बॉडी डबल्स करते है खतरनाक स्टंट सीन्स

0

फिल्मों में खतरनाक स्टंट सीन्स देखना दर्शकों को काफी पसंद आता है। यही कारण है कि फिल्ममेकर फिल्मों में कई खतरनाक सीन्स को जरूर रखते हैं। ऐसे में कुछ बॉलीवुड अभिनेता है जो अपनी फिल्मों में स्टंट सीन्स खुद ही करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे है जो फिल्मों में स्टंस्ट सीन्स खुद ना करके अपने बॉडी डबल से करवाते हैं। ये बॉडी डबल हीरो या हीरोइन का कॉपी होता है। जिसका इस्तेमाल स्टंट और एक्शन सीन्स के लिए किया जाता है। आइए जानते हैं टॉप स्टार्स के बॉडी डबल के बारे में –

सलमान खान ने अपनी फिल्म सुल्तान में पतंग लूटने वाले सीन पर भी बॉडी डबल का सहारा लिया था। सलमान की ये फिल्म बॉक्स आफिस पर सुपरहिट हुई थी।

बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार अपनी ​फिल्मों में एक्शन सीन्स खुद ही करते है लेकिन उनको फिल्म ‘चांदनी चौक टू चाइना’ में कुछ स्टंट्स करने के लिए बॉडी डबल का सहारा किया था।

साउथ अफ्रीका के स्टंट परफॉर्मर डेरेन मैकलीन ने जॉन अब्राहिम की फिल्म ‘फोर्स 2’ के लिए कई खतरनाक स्टंट्स किए हैं। इतना तय है कि फिल्म देखते वक्त आपको इस झोल का बिलकुल भी पता नहीं चला होगा।

शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘फैन’ में बॉडी डबल का इस्तेमाल किया था। फिल्म के एक खतरनाक स्टंट सीन को बॉडी डबल ने अंजाम दिया था।

ऋ​तिक रोशन और कैटरीना की फिल्म बैंग बैंग के कई एक्शन सीन्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। बता दें, इसमें कैटरीना के लिए कुछ स्टंट्स उनके बॉडी डबल द्वारा फिल्माए गए थे।

सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर ने बॉक्स आफिस पर अच्छी कमाई की थी। फिल्म में फिल्म में बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया है। फिल्म में सूरज नाम के बॉडी डबल ने सलमान के लिए कुछ सीन शूट किए थे।

एक्शन से भरी इस फिल्म धूम 3 में ऐश के एक्शन सीन Sanodar Pardiwala ने फिल्माए हैं। फिल्म में कई शानदार एक्शन सीन्स थे जो ऐश को करने थे लेकिन उसको Sanodar Pardiwala ने शूट किया था।

आमिर खान ने जो स्टंट ‘धूम-3’ में किए थे। वो इस शख्‍स ने किए। इस फिल्म की शूटिंग शिकागो में हुई थी।