Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, यहां देखें

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, यहां देखें

0

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल कर दिया है। यूपी सरकार ने 13 आईएएस और तीन आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। इस फेरबदल में 5 जिलों के जिलाधिकारी भी बदल दिए गए हैं।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक आशुतोष निरंजन को बस्ती का डीएम, जौनपुर के डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी का भी तबादला कर उन्हें पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम निदेशक के पद पर तैनात कर दिया गया है। बदायूं के डीएम दिनेश कुमार सिंह का तबादला करते हुए उन्हें जौनपुर का जिलाधिकारी , विशेष सचिव, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के कुमार प्रशांत को बदायूं का डीएम बनाया गया है।

इसी तरह बस्ती की डीएम माला श्रीवास्तव को उनके पद से हटाकर विशेष सचिव, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग , पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक गोविंद राजू एनएस को प्रोजेक्ट डायरेक्टर ग्रेटर शारदा क्षेत्र का विकास प्राधिकारी लगाया गया है। गाजीपुर के डीएम बालाजी को हटाकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के प्रबंध निदेशक , श्रावस्ती के डीएम ओमप्रकाश आर्य का तबादला करके गाजीपुर का डीएम , अपर आयुक्त वाणिज्यकर यीशु रूस्तगी को श्रावस्ती का नया डीएम बनाया गया है।

ऐसे ही सूर्यमणि लालचंद को अपर आयुक्त वाणिज्यकर मुख्यालय में अपर आयुक्त , अपर खाद्य आयुक्त संतोष कुमार का तबादला करते हुए उन्हें लखनऊ का संभागीय खाद्य नियंत्रक, अनिल कुमार अपर आयुक्त खाद्य आयुक्त लगाया गया है। वहीं विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त अमृत त्रिपाठी का भी तबादला करते हुए उन्हें विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया है।